नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
मनेर। मनेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी सेल कार्यकर्ता मृतक कुंदन साव के महिनावां गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव जाकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता मृतक कुंदन साव रात्रि में कहीं से आ रहे थे तभी अपराधियों ने गाड़ी रोकवाकर लूट पाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस प्रशासन इस हत्या का निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन न्याय दिलाने की दिशा में उचित कदम उठाए। जांच में दोषी पाए जाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर छः महीने के अंदर पुलिस प्रशासन दोषियों को सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार के घर से ही दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से फोन पर बात की और कहा कि शीघ्र ही मृतक कुंदन साव के हत्यारों को गिरफ्तार करके पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की दिशा में कार्य करें। पुलिस प्रशासन को चिंता कर अपराधियों के हौसलों को चकनाचूर करना चाहिए। सुशासन की सरकार में अपराधी बचना नहीं चाहिए, चाहे पताल में हो या जमीन के अंदर हो, उसे जेल के सलाखों में डालें।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जदयू नेता गिरजा प्रसाद, अमरजीत चौहान सहित स्थानीय लोग एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।