नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। पौथु पुलिस ने थाना क्षेत्र के यदुबीघा गांव में पांच फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष आकाश राज ने बताया औरंगाबाद न्यायालय के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में पांच वारंटी अभियुक्त राजेश्वर यादव, राकेश उर्फ पिंटू, कलावती देवी, गायत्री देवी एवं अखिलेश यादव के घर पर विधिवत् इस्तेहार चिपकाया गया है।
अनुसंधान के क्रम में उनके परिजनों को कई बार जमानत लेने को कहा गया। लेकिन वह जमानत नही ले सका। उसके आलोक में इस्तिहर चिपकाया गया। इसके माध्यम से अभियुक्त को एक सप्ताह के अंदर पुलिस के समक्ष हाजिर होने को बताया गया। एक सप्ताह के अंदर हाजिर नही होते हैं तो कुर्की जब्ती की जाएगी।