नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोईलवर/भोजपुर। गीधा थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक नाबालिक को पकड़ा। पकड़े गए नाबालिक को पुलिस ने शनिवार को रिमांड होम भेज दिया। जानकारी के अनुसार गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह विजय स्तंभ के समीप से देसी कट्टा के साथ जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी नाबालिक को पुलिस ने निरुध किया।
गीधा थानाध्यक्ष उमुस सलमा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक देसी कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में एक लड़का घूम रहा है। सूचना के आधार पर नाबालिक लड़के को निरूध कर थाने लाकर पूछताछ कर रिमांड होम भेज दिया गया। छापेमारी दल में गीधा थानाध्यक्ष उमुश सलमा, एएसआई शरद कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे।