नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिला पुलिस औरंगाबाद ने एक अंतर जिला स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह वारदातों का खुलासा किया है और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। विदित हो कि गिरोह के दो सदस्य स्नैचिंग की वारदात को बड़े आसानी से अंजाम देते थे जबकि तीसरा स्नैचिंग की गई आभूषण का बिक्री करता था। वहीं चौथा दुकनादार हैं, वह स्नैचिंग की गई सोने को गला कर नया आभूषण बनाता था।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रोहतास ज़िले के डिहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकोठी गांव निवासी मो. मामूल रसीद उर्फ सोनू, नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर बाजार निवासी धीरज कुमार उर्फ टिंकू, मोही मंजिल पाली रोड निवासी मो. आरिफ एवं अरवल ज़िले के करपी थाना क्षेत्र के पंचकेसर गांव निवासी मो. अब्दुल मुतलिब के रूप में की गई हैं। इनके पास से 56.1 ग्राम सोना बरामद किया गया है। बीते कुछ दिनों से औरंगाबाद शहर में लगातार चेन स्नैचिंग की घटनाएं घट रही थी जिसमें नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चार जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो चेन स्नैचिंग की घटनाएं घटित हुईं थीं।
कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया जिसमें सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर इन सभी को गिरफ्तार किया गया। सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है।
इनमें से दो अपराधी चेन स्नैचिंग की घटना कारित करते थे और तीसरा अपराधी उन छीने गए चेन को बेचने में इनकी मदद करता था। इनके निशानदेही पर ज्वेलर दुकान की पहचान की गई और एक आदमी को गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि उसके दुकान में छह सोने की चेन बेचा गया था। ज्वेलर्स के द्वारा सभी चेन को गला दिया गया था, अतः गला हुआ सोना इनके पास से बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस ने एक अंतर जिला स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के उद्भेदन से शहर में चैन छिनतई की घटनाओं में कमी आने के साथ-साथ उम्मीद है कि आगे और वारदातों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी सहित कई अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।