गोपालगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान बिहार पुलिस ने 50 ग्राम कीमती रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 850 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जब्त सामान के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के परसौनी गांव निवासी छोटेलाल प्रसाद, गोपालगंज के चंदन गुप्ता और चंदन राम शामिल हैं।
इस संबंध में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 1 ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत लगभग 17 करोड़ रुपए है। ऐसे में पुलिस के द्वारा जब्त की गई 50 ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत लगभग 850 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसका सैंपल आईआईटी मद्रास जांच के लिए भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसका उपयोग न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और ब्रेन कैंसर के इलाज में किया जाता है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में यह कामयाबी बिहार एसटीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप– 7, गोपालगंज डीआईयू और कुचायकोट थाना को मिली है।