नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धनरूआ पुलिस ने बुधवार को वीर बाजार से 600 ग्राम गांजा के साथ दो सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो युवकों में कुंदन कुमार (वीर गांव) एवं रोशन कुमार (ओरियारा) हैं। कुंदन कुमार का वीर बाजार स्थित गुमटी है जहां पर वह गांजा लाकर बिक्री किया करता था।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। जब्त गांजे के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशाखोरी के रोकथाम को लेकर लगातार पुलिस अपने इलाके में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा पान दुकान, गुटखा बेचने वाले एवं अन्य दुकानों की सघन तलाशी भी समय-समय पर ली जा रही है।