नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी स्टेशन रोड में पोस्ट ऑफिस के पास ओकरी थाना के मुंशी अविनाश मिश्रा को कुछ युवकों ने बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी। पिटाई होने के बाद घायल मुंशी दौड़ते हुए तारेगना रेल थाना पहुंचा। जहां वह अपनी आपबीती सुनाई। मौके पर मौजूद तारेगना रेल थानाध्यक्ष राजू दुबे मुंशी अविनाश मिश्रा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं मुंशी ने अपने ओकरी थाना में इसकी सूचना दिया जहां से ओकरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मसौढ़ी पहुंचे और मामले की जांच करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया।
बताया जाता है कि अविनाश मिश्रा जहानाबाद जिले के ओकरी थाना का मुंशी के पद पर कार्यरत हैं। वह छुट्टी लेकर तारेगना रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए थे। स्टेशन के बाहर जब वे सड़क पर घूम रहे थे तो ओकरी थाना के एक फरार अभियुक्त की नजर उन पर पड़ गई। फरार अभियुक्त अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर थाना के मुंशी को बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पूरे मामले में ओकरी के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि ओकरी के ही चोरी के मामले में फरार अभीयुक्त आकाश कुमार ने अपने गुर्गे के साथ मिलकर मारपीट की है। अपराधीयों को बख्शा नहीं जाएगा।