नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना पुलिस ने अपराध और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है. गौरीचक थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान सात गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) निष्पादित किए गए हैं, जबकि कई पुराने मामलों में अभियुक्तों की तलाश जारी है. थाना प्रभारी गौरीचक के नेतृत्व में गठित टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस ने हत्या के प्रयास, मारपीट, सड़क दुर्घटना, अवैध वाहन संचालन, भूमि विवाद, लड़ाई-झगड़ा और सरकारी आदेशों की अवहेलना जैसे मामलों में शामिल अभियुक्तों को पकड़ा है।
गौरीचक कांड संख्या 728/25 के मुख्य आरोपी शैलेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, रवि कुमार और मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो अलग-अलग जगहों पर वाहन दुर्घटना और अवैध ड्राइविंग के मामले में वांछित थे. वहीं, गाड़ी चौक थाना क्षेत्र के पुराने मामले में भजनदास, नागेश्वर दास और राजकुमार दास को पकड़ा गया, जो घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में फरार चल रहे थे. इसी तरह दौलतपुर गांव से ओमप्रकाश राम, विनय राम और सुबोध राम को आपसी विवाद और हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया. एक अन्य मामले में बालचंद माझी को पकड़ा गया जो हत्या के प्रयास के पुराने मामले में वांछित था।
इस कार्रवाई में एएसआई अजय कुमार यादव, पीएसआई जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार और धर्मेंद्र कुमार गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल थी. लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा।