नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। कादिरगंज थाना क्षेत्र के पांडे बीघा में एनडीपीएक्स में फरार अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ स्थानीय लोगों ने पहले चोर चोर हल्ला किया, उसके बाद पुलिस वालों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। ऐसे में तकरीबन एक दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। इस पूरे मामले में 11 लोगों पर नामजद एवं 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पांडे बीघा गांव के अमित कुमार जो घर में गांजा का पेड़ लगाए हुए थे उस मामले में वह फरार चल रहा थे उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गई थी बीच रास्ते में ही वह अभियुक्त दिख गया जिसे खदेड कर पकड़ा गया। इसी दौरान गांव के दो दर्जन से अधिक लोग आ धमके और उसे पकड़ कर जबरन छुड़ा लिये और ईट पत्थर बरसाने लगे हैं जिसमें हमारे तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। इस पूरे मामले में 11 लोगों पर केस दर्ज की गई है, तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की छापेमारी की जा रही है।