बिहार की 75 लाख महिलाओं को दस-दस हजार रुपये मिलें
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ओन सोन (रोहतास)। जदयू के वरिष्ठ नेता और सासाराम विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी डॉ. निर्मल कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा लिए गए कल्याणकारी फैसलों की जमकर सराहना की। वे सासाराम विधानसभा क्षेत्र के तिलौथू के सरैया ग्राम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।
उन्होंने नवबिहार टाइम्स को बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है। इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केन्द्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा। यह महिला सशक्तीकरण की नई उड़ान है।
डॉ कुशवाहा ने बताया कि हर समुदाय व हर वर्ग के परिवार की महिलायें इसका लाभ ले सकती हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को उत्सव के तौर पर मनाने एवं जन-जन तक इसकी जानकारी पहुंचाने के साथ ही महिला समूहों एवं सामुदायिक संगठनों को जागरूक करने के उदेश्य से राज्य मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। जदयू सासाराम विधानसभा प्रभारी संजय चन्द्रवंशी ने बताया कि यहां 70 महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं।
मौके पर जदयू नेता डॉ कादरी, संतोष कुशवाहा – कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष, सुरेंद्र राम – प्रखंड अध्यक्ष तिलौथू, पिंटू बारी- पंचायत सचिव, संतोष शुक्ला, शादीदा खातून – आंगन बाड़ी सेविका, रिजवाना खातून सचिव जीविका, आरती देवी, पूनम देवी, अंजुम, रिंकी देवी प्रखंड अध्यक्ष सहित काफी संख्या में महिलाएं व जदयू नेता उपस्थित थे।