पटना से लेकर नवीनगर तक विरोध की तीखी लहर, वीरेंद्र कुमार सिंह को ही उम्मीदवार बनाए जाने पर जोर
विशेष संवाददाता
पटना/औरंगाबाद। नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर किसी बाहरी उम्मीदवार के आने की संभावना के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं का पटना से लेकर नवीनगर तक विरोध प्रदर्शन जारी है।
उल्लेखनीय है कि नबीनगर सीट से आनंद मोहन के बड़े सुपुत्र विधायक चेतन आनंद के चुनाव लड़ने की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही है। इससे नाराज स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मंगलवार को पटना में पार्टी मुख्यालय तथा मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे तथा वहां उन्होंने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में भी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चेतन आनंद का कभी कोई संबंध नवीनगर से नहीं रहा और वह कभी भी किसी भी दुख या सुख की घड़ी में नबीनगर के साथ नहीं रहे। यहां तक कि वह नवीनगर से कभी भी जुड़े नहीं रहे और नवीनगर के लोगों के लिए अजनबी हैं। ऐसे में अगर उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है तो पार्टी के साथ-साथ आम जनता भी नाराज हो जाएगी और इससे पार्टी की संभावनाओं का समापन हो जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नबीनगर में बाहरी उम्मीदवारी की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि पहले से ही जनता दल यूनाइटेड के पास वीरेंद्र कुमार सिंह जैसा सशक्त उम्मीदवार है जो पहले लोकसभा सदस्य रह चुका है और नवीनगर विधानसभा सीट से कई बार जीत हासिल की है। वह नवीनगर के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे हैं तथा स्थानीय निवासी हैं उनका व्यापक जन आधार है और पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उनके प्रति बड़ा सम्मान का भाव है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं के बाहर आम लोगों में भी उनके काफी स्वीकार्यता है ऐसे में उन्हें टिकट न देकर बाहरी उम्मीदवार को टिकट देना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। अभी जबकि नबीनगर क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड का काफी प्रभाव विस्तार हुआ है और यह जनता दल यूनाइटेड का गढ़ माना जाता है ऐसे में इस तरह के बेतुके प्रयोग पार्टी की संभावनाओं को खत्म कर सकते हैं।