सुरेन्द्र शर्मा की हास्य-वाणी से गूंजा ऊर्जा ऑडिटोरियम
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पावरग्रिड, पूर्वी क्षेत्र-1, पटना के राजभाषा अनुभाग द्वारा शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में एक भावपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उपस्थित जनसमूह में साहित्यिक चेतना और सृजनात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए यह आयोजन एक यादगार संध्या में परिवर्तित हो गया। कवि सम्मेलन में पद्म सम्मान से अलंकृत सुरेन्द्र शर्मा की व्यंग्य मिश्रित हास्य-कविताओं ने श्रोताओं को खुलकर हँसने का अवसर दिया। उनके अनूठे अंदाज़ ने श्रोताओं को न केवल गुदगुदाया, बल्कि सामाजिक यथार्थ पर भी सोचने को विवश किया।
दिनेश बावरा ने समाज की विडंबनाओं को स्वर देते हुए तीखे कटाक्ष के साथ भावनाओं को गहराई से उकेरा। डॉ. तिष्या श्री की कोमल अभिव्यक्ति और स्त्री-मन की अनुभूतियों ने मंच को मर्मस्पर्शी बना दिया। रोहित शर्मा की ओजस्वी वाणी और संजीव मुकेश की जनभावनाओं से जुड़ी कविताएँ भी श्रोताओं की तालियों से सराही गईं। कार्यक्रम में पावरग्रिड के पूर्वी क्षेत्र-1 से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आयोजन ने एक ओर जहाँ कविता और भाषा के प्रति सम्मान को प्रकट किया, वहीं दूसरी ओर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सार्थक पहल भी सिद्ध हुआ।
यह सम्मेलन न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए एक उत्सव था, बल्कि कार्यस्थल की सांस्कृतिक चेतना को भी सुदृढ़ करने का एक सुंदर अवसर बना। पावरग्रिड द्वारा भाषा और भाव के इस संगम का आयोजन एक प्रेरणादायक प्रयास कहा जा सकता है, जिसने काव्यरस के माध्यम से संवेदनाओं की गहराई तक पहुँच बनाई।