नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र -1 के कार्यपालक निदेशक के रूप में राकेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। राकेश कुमार ने हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (एचबीटीआई) कानपुर, से वर्ष 1987 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वर्ष 1989 में उन्होंने एनटीपीसी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ट्रेनी (EET) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 1991 में वे पावरग्रिड से इंजीनियर के पद पर जुड़े।
गौरतलब हैं कि पूर्व में श्री कुमार ने उत्तरी क्षेत्र -I, उत्तरी क्षेत्र -III, केन्द्रीय कार्यालय परिसंपत्ति प्रबंधन, क्वालिटी एश्योरेंस, नेशनल ट्रांसमिशन एसेट मैनेजमेंट सेंटर (NTAMC) तथा अंतर्राष्ट्रीय कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट दुबई जैसे महत्वपूर्ण विभागों एवं परियोजनाओं में अपना योगदान दिया है। श्री कुमार ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं एवं इन्हें इस क्षेत्र में 36 वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है।