नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय न.02, बेली रोड-पटना में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के थीम ”सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 130 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों, सहयोगियों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्या द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
समापन के दौरान उप महाप्रबंधक (सतर्कता- पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-1) संजीव कुमार द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्या मधु कुमारी, विद्यालय समन्वयक रणजीत कुमार एवं उपस्थित शिक्षकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए सभी का अभिनंदन किया गया।
विदित हो कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत सामान्य जन जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।