नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बांका। पावरग्रिड द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बांका उपकेंद्र में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गयी है। आज कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन डॉ यतीन्द्र द्विवेदी, निदेशक, (कार्मिक) पावरग्रिड के द्वारा सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि कौशल विकास केंद्र की स्थापना विद्युत पारेषण के क्षेत्र में टावर स्ट्रिंगिंग एवं एरेक्सन से संबन्धित प्रशिक्षण प्रदान करने के उदेश्य से की गयी है। इस कार्यक्रम के एक बैच की अवधि 3 महीने की होगी एवं एक बैच में 50 प्रशिक्षुओं को शामिल किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय होगा एवं ट्रेनिंग के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षुओं को स्टाईपंड के तौर पर 7 हजार प्रतिमाह दिये जाएंगे। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम 15 बैचों में 45 महीने तक जारी रहेगा। कौशल विकास केंद्र बांका के निर्माण से चार वर्षो में लगभग 750 ट्रेनी लाभान्वित होंगे।
समारोह के दौरान कार्यपालक निदेशक पूर्वी क्षेत्र-I अमिताभ बराट, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन विकास बी.के.मुंडु, कार्यपालक निदेशक पूर्वी क्षेत्र-I अरिंदम सेन शर्मा, CGM SDC पी.के महालिक ने प्रथम बैच के सभी ट्रेनियों से मुखातिब हुए एवं उन्हे प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ दी।