नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गया जिला के स्लम बस्ती, महादलित टोला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने हजारों गरीबों के साथ केक काट कर मनाया। इस अवसर पर सभी के बीच मिठाइयां, बिस्कुट, केक, चॉकलेट बांटा गया।
इस दौरान प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि आज हम लोग दुनिया के सबसे ताकतवर नेता और प्रधानमंत्री मोदी जी का 75वां जन्मदिन मना रहे है। नरेंद्र मोदी के शासन काल में देश मजबूत हुआ है। आज भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश हो गया है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का 2047 में विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है उसे वह पूरा करेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि मोदी जी स्वस्थ रहे, दीर्घायु हो।
आज मोदी जी के जन्मदिन पर बिहार सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को 5 हजार रुपया कपड़ा के लिए उनके खाता में ही डाला दिया। नरेंद्र मोदी ने 12 लाख तक के आय को टैक्स मुक्त कर दिया। जीएसटी में भारी राहत दी गई। श्री चंद्रवंशी ने लोगों से आह्वान किया कि नरेंद्र मोदी को मजबूत करना है तो आने वाला विधानसभा चुनाव में एनडीए को वोट देकर नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाएं।
मौके पर वार्ड पार्षद नीरज कुमार, विकाश, राहुल कुमार मांझी, बबलू कुमार, सूरज कुमार चंद्रवंशी, गोलू कुमार, टुनटुन कुमार, अनिल कुमार, राजू मांझे, राजदेव मांझी, मीना देवी, सीता देवी आदि मौजूद रहे।