काको में स्व. ब्रजनंदन शर्मा की बरखी पर बच्चों के बीच स्वेटर वितरण
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
काको (जहानाबाद)। शिक्षक समाज के देशव्यापी नेता एवं बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के आजीवन अध्यक्ष रहे स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा की बरखी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, बिहार के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी के सौजन्य से उनके गृह प्रखंड काको स्थित दक्षिणी राजकीय मध्य विद्यालय, काको में लगभग 250 छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इस वितरण समारोह में स्व. ब्रजनंदन शर्मा के पुत्र, पूर्व मंत्री एवं हम (से.) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत रंजन, अनिल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर वितरित किए।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि श्रद्धेय ब्रजनंदन शर्मा से उनका लगभग 30 वर्षों से पारिवारिक संबंध रहा है। उनके सान्निध्य और मार्गदर्शन से उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। उनका स्नेह, प्रेम और मार्गदर्शन सदैव ऊर्जा प्रदान करता रहेगा। उन्होंने कहा कि स्व. शर्मा ने जीवनपर्यंत शिक्षकों के अधिकार, सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष किया तथा उनके प्रयासों से प्राथमिक विद्यालयों का सरकारीकरण संभव हुआ। बच्चों के बीच स्वेटर वितरण भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से उन्हें दी गई एक छोटी सी श्रद्धांजलि है।

पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि उनके पिता जीवन भर शिक्षक समाज के नेता के रूप में शिक्षकों के अधिकार और सम्मान के लिए संघर्षरत रहे। उनकी स्मृति में विद्यालय के बच्चों के बीच स्वेटर वितरण करने के लिए उन्होंने भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्या हेमा कुमारी, शिक्षिका शिखा सिन्हा, करन सहित अन्य शिक्षकगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।