नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बीच बुधवार को औरंगाबाद की रफीगंज विधानसभा सीट से एक बड़ा उलटफेर सामने आया है। यहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव रहे प्रमोद सिंह ने अचानक जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके बाद जदयू ने बिना वक्त लगाए तुरंत उन्हें रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया और टिकट देकर सीएम नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को एक और बड़ा झटका दे दिया।
मंगलवार की रात तक श्री सिंह लोजपा (रामविलास) में महत्वपूर्ण पद पर थे, लेकिन राजनीतिक समीकरणों के बीच उन्होंने आनन-फानन में जदयू में शामिल होने का फैसला लिया। इसके बाद बुधवार की सुबह उन्हें जदयू का टिकट मिल गया।
जदयू से उम्मीदवार घोषित होने के बाद प्रमोद सिंह ने मीडिया से बातचीत में पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरे तरफ से क्षेत्र में किए गए कामों और जनता के बीच मेरी सक्रियता को देखते हुए मुझ पर भरोसा जताया है। मैं इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करूंगा।
इधर टिकट मिलने के बाद प्रमोद कुमार सिंह जैसे ही औरंगाबाद पहुंचे यहां सभी उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। औरंगाबाद में स्वागत होने के बाद श्री सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र रफीगंज चले गए और जनता के बीच जाकर उनका आभार जताया।