नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पिछले पांच दिनों से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने समेत पांच मांगों को लेकर पटना गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें जबरन बलपूर्वक एंबुलेंस में ले गई है। इस दौरान पुलिस ने उनके साथ वहां सो रहे सैकड़ों समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और वहां से खदेड़ भगाया। करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा वहाँ से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल ख़ाली नहीं किया गया। ऐसे में आज सोमवार की सुबह में प्रशांत किशोर को उनके कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया है। वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है।
इधर सरकार की इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की जन सुराज कड़ी भर्त्सना करता है।