नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। केंद्र सरकार की राज्य मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को गया विधानसभा क्षेत्र के इमलिया चक्र में एनडीए प्रत्याशी और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के समर्थन में एक भव्य चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा में एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। अन्नपूर्णा देवी ने जनता से अपील की कि गया विधानसभा के आठ बार के विजेता और अनुभवी नेता प्रेम कुमार को एक बार फिर भारी मतों से विजयी बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार जैसे जनसेवक का पुनः विधानसभा पहुंचना गया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की प्रतिष्ठा का विषय है। अन्नपूर्णा देवी ने यह भी कहा कि प्रेम कुमार ने पिछले 35 वर्षों में गया की जनता की सेवा को मिशन के रूप में निभाया है। वह केवल एक राजनेता नहीं बल्कि जनता के सच्चे सेवक हैं, जिन्होंने हर वर्ग के विकास के लिए निःस्वार्थ भाव से काम किया है। उन्होंने कहा कि गया की जनता ने उन्हें लगातार आठ बार जीताकर जो भरोसा दिखाया है, वह इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है। अन्नपूर्णा देवी ने विश्वास जताया कि गया की जनता इस बार भी उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीताएगी।
कार्यक्रम में चतरा के विधायक जनार्दन यादव, केपीएस कॉलेज के डायरेक्टर कामता प्रसाद यादव, जिला मंत्री धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, हरि यादव, सिंपल देवी, सुदेश चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, रुपेश वर्मा, शंभू केसरी और विकास कुमार सहित कई सामाजिक नेता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।