नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। सीएम नीतीश कुमार की सुपौल जिले में संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जानकारी के अनुसार सीएम अपनी यात्रा के दौरान सरायगढ़ भपटियाही में नवनिर्मित फ्लाईओवर का शुभारंभ करने के साथ-साथ कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस क्रम में वे किसनपुर प्रखंड के मलाढ स्थित महादलित बस्ती का जायजा भी लेंगे।
सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी में दिख रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किसनपुर प्रखंड के मलाढ़ एवं सरायगढ़ भपटियाही पहुंच कर संबंधित स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मलाढ़ के महादलित बस्ती में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही सरायगढ़ पहुंच कर एनएच-327ए पर नवनिर्मित आरओबी एवं भपटियाही थाना के नए भवन का जायजा लिया। इस क्रम में वे कोसी निरीक्षण भवन भी पहुंचे।
इसके बाद समाहरणालय परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में बैठक आयोजित हुई जिसमें मलाढ़ में चल रहे विकास कार्य में लगने वाले विभिन्न स्टालों को ले समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम राशिद कलीम अंसारी, डीडीसी सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता सह बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री निशांत सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एसपी शैशव यादव, कार्यपालक अभियंता पूर्वी तटबंध प्रमंडल वीरपुर संख्या-2, विकास कुमार कर्ण विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सहायक अभियंता एनएच मधेपुरा सहित अन्य की मौजूदगी रही।