जमुई। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अपने भाई की सलामती के लिए करमा पूजा की तैयारी कर रही तीन बहनों की पानी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना दो अलग-अलग गांव में घटी है जिससे गांव में मातम का माहौल छा गया और परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया है।
घटना जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के काला पत्थर गांव एवं चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बेलदारिया गांव में घटी है। मृतकों में काला पत्थर गांव निवासी राजो साव की दो बेटियां 16 वर्षीय चंचल कुमारी, 12 वर्षीय सिमरन कुमारी एवं बेलदारिया गांव के सतेंद्र साव की बेटी 14 वर्षीय रौशनी कुमारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार काला पत्थर गांव की दो बहने चंचल और सिमरन करमा पूजा के लिए फूल तोड़ने आहार के किनारे गई थी। जहां पैर फिसलने से वह पानी में चली गई और डूबने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।
वहीं बेलदरिया गांव की रौशनी अपनी सहेलियों के साथ करमा पूजा को लेकर नहाने गई थी जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।