नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गया हवाई अड्डे पर स्वागत किया। राष्ट्रपति पितृपक्ष मेला के अवसर पर अपने पितरों के तर्पण और पूजन हेतु गया आईं। इस मौके पर डॉ. प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्वागत समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन से निर्मित मिठाई भेंट की, वहीं डॉ. प्रेम कुमार ने गया की प्रसिद्ध मिठाई अनरसा उन्हें भेट स्वरूप प्रदान किया। इस आत्मीय क्षण ने परंपरा और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक प्रस्तुत किया।
डॉ. प्रेम कुमार ने राष्ट्रपति को पुनः गया आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि गया की पावन धरती पर उनका दोबारा आगमन पूरे बिहार के लिए गौरव का अवसर होगा। इस मौके पर राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सरकार के मुख्य सचिव, डीजीपी, आयुक्त मगध, आईजी, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे।
पितृपक्ष मेला के अवसर पर राष्ट्रपति का आगमन न केवल गया बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इसे अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था से जुड़ा गौरवपूर्ण अवसर बताया।