प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं ज्योति बीमा के बारे में दी गई जानकारी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भारतीय स्टेट बैंक शाखा ओबरा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्वर्गीय विकास कुमार की बीमा की राशि दो लाख रुपए का चेक उनके नामित शोभा देवी को प्रदान किया गया। यह चेक औरंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार, अधिकारी राहुल कुमार राकेश एवं ओबरा एसबीआई के प्रबंधक संजीव कुमार की उपस्थिति में लाभुक को सौंपी गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार एवं शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने उपस्थित ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा के बारे में जानकारी दी। कहा कि, इस लाभकारी योजना से जुड़े और लाभ उठाए। इन दोनों योजनाओं के तहत दो लाख रुपए की बीमा राशि दी जाती है। जीवन ज्योति योजना की वार्षिक प्रीमियम 436 और सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम मात्रा बीस रुपए है।
कहा कि, बैंक में जिनका बचत खाता है। वे इस योजनाओं से अवश्य जुड़े ताकि किसी दुर्घटना के समय उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके। बीमा की राशि खाताधारक के खाते से कट जाती है जिसे ग्राहक को अलग से भुगतान करने की आवश्यकता नही होती है।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार के साथ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शशिभूषण कुमार, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार, महुआव पंचायत मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, जिला कॉर्डिनेटर आशुतोष कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।