डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं से मिलकर नमो ऐप पर करवाया रजिस्ट्रेशन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गया जी विधानसभा क्षेत्र में “मेरा बूथ सबसे मजबूत” अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नमो ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज आत्मनिर्भरता और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। आने वाले 15 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के द्वारा “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत होने वाले सीधे संवाद और संबोधन को सफल बनाने के उद्देश्य से गया विधानसभा के प्रत्येक कार्यकर्ता और बूथ स्तर के समर्थकों को नमो ऐप से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि नमो ऐप केवल एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम है। इससे प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती बढ़ेगी और प्रधानमंत्री के विचार तथा योजनाएँ सीधे जनता तक पहुँचेंगी। उन्होंने कहा कि गया विधानसभा में “मेरा बूथ मेरा गर्व” की भावना से हर कार्यकर्ता उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में नमो ऐप पर पंजीकरण करें और 15 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनकर उसे अपने-अपने बूथों पर साझा करें।
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने विश्वास जताया कि गया जी की पावन धरती से “मेरा बूथ सबसे मजबूत” अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव 2025 में भारी बहुमत से विजय प्राप्त होगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, अधिवक्ता संतोष ठाकुर आदि मौजूद रहे।