नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्यालय, नूतन नगर में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 126वां “मन की बात” बूथ संख्या 200 पर सुना गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम हमेशा प्रेरणा देने वाला रहता है। यह प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।
उन्होंने कहा कि हर देशवासी को प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात कर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने “वोकल फॉर लोकल” का संकल्प लिया और स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया। मन की बात के सुनने बाद सभी ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी की राह दिखाई। उनका बलिदान और देशप्रेम युवाओं के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सबको शहीदों के सपनों का भारत बनाने हेतु उनके आदर्शों और त्याग को जीवन में उतारना चाहिए। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।