नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाऊदनगर। डीएम द्वारा अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिक के निबंधन एवं अन्य बिंदुओं पर जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। टीमों के द्वारा निजी क्लिनिकों, अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की औचक जांच व निरीक्षण किया जा रहा है। एक टीम में सीओ शैलेंद्र कुमार यादव और अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नम्रता प्रिया भी शामिल हैं। इस टीम के द्वारा दाउदनगर के आठ निजी क्लिनिको की जांच की गई।
टीम में शामिल एक पदाधिकारी ने बताया कि दाउदनगर-बारुण रोड में अधिकांश के संचालक बंद करके हट गए थे. जो निजी क्लिनिक चलते हुए पाए गए, उनमें से किसी का भी निबंधन नहीं पाया गया. अधिकांश के यहां डॉक्टर और स्टाफ भी नहीं थे. मापदंड के अनुसार क्लीनिक का संचालन नहीं हो रहा है। बिना बोर्ड के भी निजी क्लिनिकों का संचालन हो रहा है. ऐसे में जांच रिपोर्ट तैयार कर भेजा जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर बीडीओ मो. जफर इमाम एवं अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार की टीम ने मौलाबाग इलाके में अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का औचक जांच व निरीक्षण किया. बताया गया की जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला स्तर पर भेजा जा रहा है।