डीएम ने कहा एक सप्ताह में समस्याओं का होगा समाधान
हसपुरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री गुरुवार को हसपुरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर प्रखंड के महावल बिगहा, शिवभजन बिगहा, रसुलपुर, बुधन बिगहा व बरेलीचक गांव के सैकड़ों ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और स्मार्ट मीटर के खिलाफ डीएम का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीण स्मार्ट मीटर और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
इसकी जानकारी मिलने पर डीएम ने ग्रामीणों से पांच सदस्यों का शिष्टमंडल भेजने को कहा। इस पर शिष्टमंडल में शामिल जिला परिषद सदस्या चंदा परबीन, बसपा नेता मनोज यादव, सौरभ कुमार, शोभा देवी, रानी देवी व रिंकु देवी ने डीएम को बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने वालों ने उन्हें गलत तरीके से धक्का दिया और हमें झूठा केस में फंसाया जा रहा है। हमलोगो को स्मार्ट मीटर नहीं चाहिए।
डीएम ने ग्रामीणों से एक सप्ताह का समय लिया और कहा कि एक सप्ताह में आपलोगो की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ग्रामीणों पर हुए मुकदमे को वापस लिया जाएगा। आपलोग प्रशासन को सहयोग करें।
विदित हो कि हसपुरा प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहें है। प्रदर्शनकारियों पर बिजली विभाग ने हसपुरा थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जान–बूझकर महादलितों के टोलों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इस दौरान उनके घर के महिलाओं के साथ बदतमीजी किया गया था जिसकी शिकायत उन्होंने हसपुरा थाना में की थी लेकिन उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।