नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा प्रखंड के ग्राम पंचायत कुंजवाँ में बहुप्रतीक्षित पंचायत भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस भवन के निर्माण से अब पंचायत क्षेत्र के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी।
पंचायत मुखिया अमित कुमार ने बताया कि इस भवन में आरटीपीस काउंटर, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, मुखिया से संबंधित कार्य और सरपंच न्यायालय जैसी विभिन्न सेवाएं ग्रामीणों को मिलेगी। इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। 2 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से बने इस पंचायत भवन को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है।
उप मुखिया धर्मेंद्र कुमार, समाजसेवी राकेश कुमार सिंह, हेमंत कुमार, सरपंच सिरदा सिंह ने कहा कि लंबे समय से इस भवन की मांग की जा रही थी। पंचायत भवन बनने से अब ग्रामीणों को पंचायत से जुड़ी हर तरह का काम अब अपने पंचायत में ही हो जाएगा। इसके पहले लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने पड़ता था। उसके बाद भी समय पर कोई कार्य नहीं हो पाता था।
मंच संचालन बिपीन बिहारी ने किया। मौके पर नीपू कुमार, प्रकाश शर्मा, जगदीश सिंह, मेदिनी सिंह, अंजनी कुमार, गिरीश कुमार, पिंटु सिंह सहित अन्य मौजूद थे।