पंजाब बैंक की शाखाओं में ग्राहकों को आम दिनों की तरह मिलती रही सेवाएं
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन की ओर से 9 और 10 अक्टूबर को दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान का औरंगाबाद मंडल के तहत संचालित बैंक शाखाओं में कोई खास असर नहीं पड़ा और आम दिनों की तरह ग्राहक के कार्यों का निष्पादन होता रहा। बैंक की शाखाओं में बैंक अधिकारियों – कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों की उपस्थिति लगभग सामान्य दिनों की तरह रही और जमा-निकासी समेत अन्य बैंकिंग कार्य लगभग सामान्य दिनों की तरह होते रहे।
गौरतलब है कि एसोसिएशन ने अपनी कुछ मांगों को सरकार से मनवाने के लिए शाखाओं का कार्य बंद रखने के वास्ते हड़ताल का आह्वान किया था। इस आह्वान के पहले दिन 9 अक्टूबर को कोई खास असर नहीं दिखा। शाखाओं में सुचारु रूप से ग्राहक सेवा नियमित समय से दी गई। बैंक प्रबंधन के द्वारा हड़ताल से आंशिक प्रभावित शाखाओं में अन्य शाखा से स्टाफ भेज कर सुचारु रूप से शाखा को चलाने की व्यवस्था की गई। इस दौरान शाखाओं में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
बैंक प्रबंधन का कहना है कि हमारी कोशिश इस बात की है कि संगठन के हड़ताल के आह्वान के दौरान भी ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो और उन्हें बैंकिंग सेवाएं मिलती रहे।