सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर 20 से अधिक कर्मियों ने किया रक्तदान
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक, औरंगाबाद मंडल कार्यालय की ओर से बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बैंक के अरसेटी औरंगाबाद परिसर में रेडक्रॉस सोसायटी, औरंगाबाद के सहयोग से सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर में बैंक के विभिन्न शाखाओं और मंडल कार्यालय के 20 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा और जागरूकता की भावना को बढ़ावा देना तथा सतर्कता सप्ताह के मूल मंत्र “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” को जन-जन तक पहुँचाना था। इस अवसर पर मंडल कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और इस तरह के आयोजनों से न केवल जरूरतमंदों की सहायता होती है बल्कि कर्मचारियों में सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। बैंक प्रबंधन ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।
इसी क्रम में आगामी 30 अक्टूबर को मंडल कार्यालय से रमेश चौक तक एक वॉकथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और ईमानदारी तथा पारदर्शिता के मूल्यों को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, रेडक्रॉस टीम और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर सतर्कता, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।