हसपुरा में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। केंद्र सरकार की बैंकिंग तथा कृषि से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों तथा जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए आज पंजाब नेशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल की ओर से जिले के हसपुरा में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यकम में मुख्य अतिथि एवं बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने कहा कि कृषि आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों तथा ग्राहकों को कृषि से जुड़े विविध प्रकार के ऋण, आवास ऋण, कार ऋण, माई प्रॉपर्टी ऋण, शिक्षा ऋण आदि सुलभ और उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। श्री कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक अन्य बैंकों की अपेक्षा कम ब्याज दर पर ग्राहकों को ऋण उपलब्ध करा रही है जो बेहतर है।

कार्यक्रम में जीविका से जुड़े अधिकारियों के अलावा बैंक अधिकारियों ने बैंकिंग से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की। आयोजन के दौरान जीविका से जुड़ी महिलाओं को रोजगार, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर पटना के पारस हॉस्पिटल के चिकित्सकों के सहयोग से किसान भाइयों तथा ग्राहकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें शुगर, बी.पी आदि की जांच की गई।
कार्यक्रम का संचालन सर्कल ऑफिसर प्रशांत कुमार पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन एडीएम आनन्द वर्धन ने किया। मौके पर पीएनबी शाखा प्रबंधक नवल किशोर, लोन अधिकारी अखिल भारती, कृषि लोन अधिकारी कुमार कोनाकला, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर रंजीत कुमार, बीपीएम आलोक चंद्र सिन्हा आदि मौजूद रहे।