नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गयाजी। पंजाब नेशनल बैंक के गयाजी मंडल प्रमुख चैता कुमार पंडा ने दीप प्रज्वलन कर पितृपक्ष मेला-2025 के अवसर पर बैंक द्वारा शुरू की गई विशेष सेवाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर उप मंडल प्रमुख उपेंद्र चतुर्वेदी ने प्रशासनिक अधिकारियों को रिफ्लेक्टर जैकेट प्रदान किया। पंजाब नेशनल बैंक की चाँद चौरा शाखा द्वारा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शाखा परिसर के बाहर और विष्णुपद मंदिर के निकट टेंट लगाया गया है। यहां शीतल जल और बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। साथ ही पिंडदान करने वालों की सुविधा हेतु खुदरा सिक्का और नोट बदलने के लिए विशेष स्टॉल भी स्थापित किया गया है, जहां बैंककर्मी प्रतिदिन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह स्टॉल पूरे पितृपक्ष मेला अवधि में कार्यरत रहेगा।
बैंक की ओर से जिला प्रशासन को स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों के लिए रिफ्लेक्टर जैकेट भी भेंट किए गए हैं, जिससे मेले की व्यवस्था को और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके। इस पूरे आयोजन में चाँद चौरा शाखा के प्रमुख संतोष कुमार ने समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ प्रबंधक मनीष कुमार सिंह (मुख्य प्रबंधक, मंडल कार्यालय गया) सहित शाखा के सभी स्टाफ सदस्य और मंडल कार्यालय के कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
पंजाब नेशनल बैंक की इस पहल को श्रद्धालुओं, प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने सराहा। बैंक के अधिकारियों ने कहा कि यह सहयोग संस्था की सामाजिक उत्तरदायित्व भावना का प्रतीक है और आने वाले समय में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।