नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। आगामी 6 सितंबर से पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का शुभारंभ होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर घाट की मरम्मती और साफ सफाई चल रही है। ऐसे में पिंडदान स्थल पर क्षतिग्रस्त घाट का निर्माण करा रहे पुल निर्माण निगम द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और निर्माण स्थल पर आकर हंगामा करते हुए कार्य को बंद करा दिया।
गौरतलब है कि पिंडदान स्थल पर पुनपुन नदी में निर्माणरत सस्पेंशन ब्रिज की वजह से नदी घाट पर बना पाट क्षतिग्रस्त हो गया था। बाद में डीएम के आदेश के आलोक में पुल निर्माण निगम को क्षतिग्रस्त पाट का पुनः निर्माण कराने के आदेश दिया गया था। इसी आलोक में पुल निर्माण निगम घाट का निर्माण करा रहा है। समाजसेवी मधुसूदन कुमार, मनीष कुमार समेत पंडा समिति के लोग घाट निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने, बालू की जगह मिट्टी देने व फर्श पर दिए जा रहे पत्थर भी घटिया क्वालिटी का लगाने का विरोध करते हुये हंगामा करना शुरू कर दिया और कार्य बंद करा दिया।