नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। आने वाला नया साल 2026 लोगों के लिए एक नई आशा, नई उम्मीदें नए सपने लेकर आ रहा है। ऐसे में हर कोई बेसब्री से नए साल की तैयारी और न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग करने में लगे हैं। जिसको लेकर हर जगह पर पार्क और प्रयर्टन के जगहों पर प्रशासन की तरफ से भी तैयारी की जा रही हैं। लेकिन इस बार बिहार का पहला उत्तराखंड के ऋषिकेश के तर्ज पर बना लक्ष्मण झूला पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनेगा।
दरअसल पुनपुन घाट पर पुनपुन नदी के ऊपर बना लक्ष्मण झूला बीते 5 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा विधवत तौर पर उद्घाटन किया गया था और यह बिहार वासियों के लिए एक सौगात के रूप में दी गई थी, यह देश का दूसरा लक्ष्मण झूला है जिसे देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में शाम के वक्त में लोगों की भीड उमडती है। ऐसे में आने वाला नये साल के मौके पर यह लक्ष्मण झूला उन सभी दर्शकों और घूमने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगा। हालांकि इसकी तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है।
थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया की 1 जनवरी को इस लक्ष्मण झूला पर काफी भीड़भाड़ बढ़ने की आशंका है। जिसको लेकर पुल के उत्तरी दक्षिणी छोर पर पुलिस की पेट्रोलिंग एवं जगह-जगह पर चौक चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी भी की जाएगी। हालांकि नये साल आगमन की तैयारी को लेकर पहले से भी पुलिस अलर्ट मोड में है और चारों तरफ इसकी सुरक्षा को लेकर तमाम तैयारियां करने में जुटे हुए हैं।