नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रामगढ़। परियोजना क्षेत्र के आसपास के गांवों में जल आपूर्ति को सुलभ बनाने और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत, पटरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) ने जल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार को 1.76 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त सौंपी। यह राशि 50 सौर जल पंपों की स्थापना के लिए सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत प्रदान की गई है। इस परियोजना की कुल लागत 3.53 करोड़ रुपये है। यह हस्तांतरण रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के प्रमुख जियाउर रहमान, उपमहाप्रबंधक राजेश दुंगडुंग, वरिष्ठ प्रबंधक संतोष कुमार और अधिकारी विपिन गोहिल भी उपस्थित रहे।
पीवीयूएनएल जल आपूर्ति और स्वच्छता सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए इस परियोजना को प्राथमिकता दे रहा है। सौर जल पंपों की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। यह पहल न केवल जल संकट को कम करने में सहायक होगी, बल्कि अक्षय ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा देगी। पीवीयूएनएल सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।