नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पतरातू (रामगढ़)। पीवीयूएनएल पतरातू में इस वर्ष भी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। यह आयोजन 14 से 30 सितम्बर तक चलेगा। इस अवधि में विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
हिंदी पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ सोमवार को परियोजना परिसर में हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सेहगल ने उपस्थित महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्य एवं संवाद की भाषा के रूप में हिंदी को अपनाने की शपथ दिलाई।
श्री सेहगल ने अपने उद्बोधन में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है, बल्कि राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक पहचान की भी प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्य क्षेत्र और दैनिक संवाद में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें।