नबीनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नबीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी में आई अचानक बाढ़ के कारण सोन डिले में फंसे कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार सोन नदी मे पानी छोड़े जाने के कारण अचानक आई बाढ़ से कई लोग फंस गए थे जिन्हे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
रेस्क्यू मे एनडीआरएफ की टीम द्वारा बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के महुआंव गांव एवं ससना गांव के समीप सोन नदी के कई टिले पर फंसे दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। विदित हो कि सोन नदी में इंद्रपुरी डैम से सोमवार की सुबह चार बजे तक 5 लाख 21 हजार 964 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। इंद्रपुरी डैम के सभी 69 गेट खोल दिए गए थे जिसके कारण सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
इस मौके पर नबीनगर के बीडीओ अरुण सिंह, सीओ निकहत परवीन, बड़ेम ओपी के थानाध्यक्ष सिमरन राज, एनटीपीसी खैरा के थानाध्यक्ष पप्पू कुमार, राकेश सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे।