नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। रघुनाथपुर और डुमरांव स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर फुलवारी प्रखंड के अधपा निवासी अमरजीत कुमार (30 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. अमरजीत स्व. विनोद रविदास के इकलौते पुत्र थे और बाहर काम करने के बाद घर लौट रहे थे. घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया. होली पर्व पर घर लौटने के दौरान हुए हादसे के बाद अधपा गांव में मातम पसर गया. बुधवार को शव का बक्सर में पोस्टमार्टम कराकर फुलवारी के जानीपुर थाना के अधपा गांव लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस दुखद घटना पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
इधर, भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में एक 5 सदस्यीय टीम अधपा गांव पहुंची. टीम में भोला चौधरी, मो. गोरख भाई, रंजन दास और छोटे शर्मा शामिल थे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिया कि भाकपा माले इस कठिन समय में उनके साथ है। गुरुदेव दास ने भी सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए ताकि परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।