नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज (औरंगाबाद)। रफीगंज में सोमवार की शाम में तेज बारिश हुयी जिसमें शहर के अधिकांश गली – नाली एक हो गया। कई मुहल्ले जल मग्न हो गयी। शहर के कासमा रोड, नुनिया टिल्हा, ललीता सिनेमा हाल, वाड नं 8 धर्मशाला के पीछे नाला का अतिक्रमण कर लिये जाने से बहाव कम है और अचानक बारिश से काफी जल जमाव हो गया। सही जल निकासी नही है। नाली का सफाई तो किया गया लेकीन अतिक्रमण नही हटा। कारण आगे का बहाव न के बराबर है। शहर का आबादी बढा लेकीन नाला पुराना है। कई घरो मे नाला का पानी चला गया।
शाम के समय रोजमरा की चीजे खरीदना मुश्किल हो गया। दर्जनो घरो के लोगो को निकलना मुश्किल हो गया है। मुहल्ले वासियो का कहना है कि आधा घंटा तेज बारिश हुयी और बारिश होने पर सडक के साथ घरो में भी रहना मुश्किल हो जाता है। वार्ड 8 के धर्मशाला के पास एवं वार्ड 16 मे ललीता सिनेमा के पास रहे लोग जल जमाव से काफी त्रस्त है। दिनों – दिन नगर पंचायत के प्रति गुस्सा तेज हो रहा है।
प्रदीप चौहान, सुरेश कुमार, कपिल मिश्र, सुरेंद्र पाठक, कमलेश कुमार, उमेश प्रसाद, मो इस्लाम, बिटू सिंह, मो समसू का कहना है कि नगर पंचायत मे नाला बनाने को लेकर हमेशा आवेदन दिया जाता है। वावजूद कोई समस्या का समाधान नही हो रही है। लोगो का कहना है कि अब कानून को अपना हाथो लेना होगा।