नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज (औरंगाबाद)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय–गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर स्थित धावा नदी के पास मंगलवार की रात्रि लगभग 10:45 बजे के आसपास रेल कर्मचारी एवं समाजसेवियों द्वारा रेलवे ट्रैक का पूजन कर उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रख मृतकों के आत्मा की शांति एवं कभी भी ऐसी घटना का दोहराव न हो, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। विदित हो कि 23 वर्ष पूर्व 9 सितंबर 2002 को रात्रि लगभग 10:45 बजे के आसपास उक्त स्थान पर ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हो गई थी।
पीडब्लूआई इंचार्ज अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपस्थित लोगों ने धावा नदी ब्रिज के समीप रेल पटरी को पूजा कर इस रेल दुर्घटना में मृतक की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा। यह दुर्घटना दोबारा ना हो इसके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गयी। कांग्रेस नेता डॉ तुलसी यादव ने बताया कि दुर्घटना के बाद प्रत्येक वर्ष 9 सितंबर को रेलवे कर्मियों, आरपीएफ एवं स्थानीय लोगों द्वारा निश्चित समय पर पटरी की पूजा एवं कैण्डल जलाकर बरसी मनाई जाती है।
मौके पर एसआई रफीगंज गौरव कुमार, दीपेंद्र, राजबल्भ, अरविंद कुमार निराला, दिलीप कुमार, प्रेम चंद लकडा़, एयर मार्शल, सत्य प्रकाश अजाद, रात्रि प्रहरी महिप कुमार, रविशंकर, आर पी एफ संजय, डीके सूरज, मनोज मधुकर, मनोज कुमार, सुनील मिश्रा, पप्पू यादव बाबा, सुनील दिप, संदीप कुमार, सूरज कुमार, इरफान आलम, मनीष कुमार, राहुल कुमार, सुधीर कुमार उर्फ लड्डू, मसूद आलम, मनदीप कुमार, गोविंद कुमार, सत्येंद्र यादव, मनोज कुमार मधुकर, दिनेश कुमार सुरज, सुनील कुमार दिप, पूर्व उप मुख्य पार्षद हरेंद्र, जदयू नेता किशु गुप्ता, कुंदन यादव, पप्पू कुमार, भाजपा नेता अजय कुमार, लाला, मंदिप कुमार, राहुल गुप्ता, जितेंद्र कुमार, विशाल, चिंटु, गौतम कुमार, अतूल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।