नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज राजमुनी देवी बीएड कॉलेज, औरंगाबाद में स्वीप के आदेशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता (क्विज प्रतियोगिता) तथा मतदाता जागरूकता शपथ का कार्यक्रम किया गया। इसमें अतिथि के रूप में एडीएमो अंतरा कुमारी, एबीएफ आसमा कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी एवं स्नेहा कुमारी उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर भवानी एवं निदेशक शशि भूषण सिंह के द्वारा अतिथियो को मोमेंटो एवं भागवत गीता देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एमके सिंह के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर भवानी के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया और छात्रों को अपने पास-पड़ोस में मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरित करने का पाठ पढ़ाया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार धर्मेंद्र, नकुल, शालिनी, पिंकी, द्वितीय पुरस्कार शिवम, सावित्री, खुशबू, सुषमा एवं तृतीय पुरस्कार आयुष, गौरव, अविनाश एवं पियूष को मिला। छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मतदाता को जागरूक करने हेतु शपथ लिया।
मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता मृत्युंजय कुमार, सुशील कुमार, प्रवीण कुमार, विकास, शालिनी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।