नवबिहार टाइम्स संवाददाता
इमामगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपित सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ ही घंटों में दो आरोपितों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल किया है। वहीं इस संबंध में इमामगंज थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक युवती से दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। इस घटना में चार लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार यादव एवं इसके चचेरा भाई (नाबालिक) को गिरफ्तार किया गया है। शेष दो आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि युवती को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर नमूना एकत्र किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित के परिजन ने चार लोगों को आरोपित बनाया है। एक नाबालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया है। घटना में शामिल दो आरोपितों की गिरफ्तारी में अपर थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद, एसआइ चंदन कुमार, आकाश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।