नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। महागठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी रेखा देवी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के दौरान भारी संख्या में समर्थको का उत्साह देखा गया, रथ पर सवार होकर धनरूआ से मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची है। जहां पर भारी संख्या में भीड़ उमड पड़ी है। ढोल ताशा बजाते हुए समर्थकों की काफी उत्साह दिखा।
नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर निकलते हुए मीडिया से मुखातिब होते हुए रेखा देवी ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों से हम मसौढी विधानसभा के विधायक रहे हैं इस बार भी लालु प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने हम पर विश्वास करके टिकट दिया है।मसौढी विधानसभा में काफी काम किए हैं और इस बार पूरा करेंगे।
चुनाव जितने के बाद सबसे पहले मसौढी में डिग्री कॉलेज, अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को पूरा करेंगे और जनता को विश्वास दिलाते हैं कि किसी भी वर्ग के कोई भी जनता हो काम नहीं रुकेगा। जनता इस बार बदलाव की मूड में है सरकार हमारी बनने जा रही है। पूरे बिहार में रोजगार, भ्रष्टाचार ,क्राइम अहम मुद्दा बन गया है।
मौके पर उपेंद्र प्रसाद यादव, राकेश पंडित, हसीउर्रहमान, लक्ष्मी देवी, इंद्रमणि देवी, रामउचित चौधरी, टनटन यादव के अलावा महागठबंधन के सभी घटक दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।