रजौली। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में एक गर्भवती महिला के बच्चा की मौत पर स्वजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। उन्होंने चिकित्सक और जीएनएम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। गर्भवती महिला भड़रा गांव निवासी 26 वर्षीय ललिता कुमारी पति संजय यादव बताई जाती है। हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार गर्भवती ललिता कुमारी को स्वजन रविवार को अस्पताल लेकर आए जहां उसका अच्छे तरीके से नॉर्मल डिलेवरी से बच्चा हुआ। बच्चा बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुआ लेकिन करीब एक घंटा के बाद उसकी मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि डॉक्टर और जीएनएम द्वारा लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पर भड़रा गांव से काफी संख्या में महिलाएं पहुंच गईं और अस्पताल में हंगामा करने लगीं।
स्वजनों का कहना है कि डॉ परितोष कुमार और जीएनएम के देख-रेख में डिलीवरी हुआ लेकिन इलाज में लापरवही के कारण ही बच्चा की मौत हुई। वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर परितोष कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला का बढ़िया से डिलिवरी करवाया गया।डिलीवरी होने के बाद बच्चा एक घंटा तक स्वस्थ रहा है लेकिन बच्चा को मां का दूध नहीं पिलाने के कारण मौत हुआ है।