नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। नवरात्र के पहले दिन संध्या आरती के पूर्व मां दुर्गा मंदिर के नवनिर्मित भव्य द्वार का विधिवत पूजन कर उद्घाटन किया गया और इसे समाज के लिए समर्पित कर दिया गया। इस पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, कोऑपरेटिव चेयरमैन संतोष सिंह, माँ मुंडेश्वरी के गोपाल शरण सिंह, व्यवसायी लखन प्रसाद, श्याम किशोर प्रसाद, टूना प्रसाद सहित अन्य शामिल हुए।
विदित हो कि शहर के शाहपुर धर्मशाला मोड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर की देखरेख श्री सरस्वती आराध्य समिति करती है। यही समिति इस मंदिर के भव्य द्वार का निर्माण कराई है जो देखने में स्वर्ण द्वार की तरह आकर्षक लग रहा है। इस वजह से युवाओं के द्वारा भी सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है।
समिति के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि भव्य द्वार बनने से मां दुर्गा मंदिर की रौनक पहले से और बढ़ गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के द्वारा दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी जोरों–शोरों से चल रही है। मंदिर परिसर के अलावा बाजार को भी रंग–बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। इसके अलावा विजयादशमी के दिन शहर के गांधी मैदान में रावण वध का भी कार्यक्रम समिति के द्वारा किया जाएगा।