डीएम-एसपी ने किया परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास एवं निरीक्षण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस–2026 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु परेड की सलामी का पूर्वाभ्यास एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जाना है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी मैदान में आयोजित परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया।

पूर्वाभ्यास के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया तथा परेड की सलामी दी गई। शस्त्र बलों के जवानों के साथ-साथ एनसीसी एवं स्काउट-गाइड के प्रतिभागियों द्वारा अनुशासनबद्ध एवं सराहनीय प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ आम नागरिकों की सहभागिता की भी समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन सहज रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम का अवलोकन कर सकें।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा परेड से संबंधित तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित बनाए जाने हेतु पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए तथा शेष कमियों को अविलंब दूर किया जाए। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी मैदान परिसर का व्यापक निरीक्षण किया गया तथा मैदान की साफ-सफाई, साउंड सिस्टम, सजावट, बैरिकेडिंग एवं रंग-रोगन से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता रितेश कुमार यादव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज, डीपीएम जीविका सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।