कुशीनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के गांगरानी गांव में रेस्क्यू कर एक ही घर से 150जहरीले सांपों को निकाला गया है। इसके बाद सभी सांपों को बिहार के वाल्मीकिनगर जंगल में छोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी फूलबदन निषाद खेत में मकान बनाकर रहता है। रात के समय जब वह सोने जा रहा था तो उसने अपने चौकी के नीचे सांप देखा। इसके बाद उसने गुलेलहा गांव निवासी सांप पकड़ने वाले सुनील मिश्र को सूचना देकर अपने घर पर बुलाया।
सुनील मिश्र ने घर में जब सांप पकड़ने की कोशिश की तो वह फर्श के नीचे छिप गया। जब फर्श को तोड़ा गया तो वहां सांपों का झुंड दिखाई दिया। इसके बाद उसने रेस्क्यू कर एक के बाद एक लगभग 150 सांपों को पकड़ा और उसे डब्बे में बंद करके वाल्मीकिनगर जंगल में छोड़ दिया। इस घटना से परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं।