नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र और विधायक चेतन आनंद तथा उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी से जुड़े विवादों के बाद शुरू हुई रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार देर रात समाप्त कर दी गई है. हड़ताल समाप्त करने की घोषणा एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने की. इसकी पुष्टि पटना एम्स के निदेशक डॉ. सौरभ बेसन ने की है. डॉ. बेसन के अनुसार, हड़ताल मंगलवार रात 10 बजे वापस ले ली गई।
गौरतलब है कि एम्स इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से कथित बदसलूकी और हथियार के साथ धमकाने का आरोप था, जिसमें विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी का नाम सामने आया था. इन आरोपों को लेकर बीते छह दिनों से आपातकालीन और वैकल्पिक चिकित्सा सेवाएं प्रभावित थीं. RDA की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर अगले 10 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे पुनः हड़ताल पर लौट आएंगे।