नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर अखाड़ा निवासी अमरेन्द्र कुमार (44 वर्ष) 12 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे से लापता हो गए हैं। इनका जसोइया मोड़ पर राइसमिल है। घर से राइसमिल जाने के दौरान ही ये गायब हो गए हैं। इस संबंध में अमरेन्द्र कुमार की पत्नी बेबी देवी ने नगर थाना और एसपी के यहां गुमशुदगी का आवेदन दर्ज कराया है।
आवेदन में कहा गया है कि अमरेन्द्र कुमार ग्रे रंग का स्वेटर, ब्लू रंग का जींस और लेदर का चप्पल पहने हुए हैं। इनका रंग सांवला और लंबाई 5 फीट 8 इंच है। मोबाइल भी बंद आ रहा है।